गाजीपुर-जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक 20 जनवरी 2021 को अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राइफल क्लब में संपन्न हुई।बैठक में यातायात नियमों का पालन कडाई से पालन करने व कराने का निर्देश दिया गया।अपर जिलाधिकारी ने कहा कि दो पहिया वाहन चालक और पीछे बैठने वाले दोनों को हेलमेट लगाना अनिवार्य है।चार पहिया वाहनों में सफर करने वालों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने का निर्देश दिया। यातायात नियमों को पालन न करने वालों पर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान की प्रक्रिया अपनाई जाए।विद्यालयों में छात्रों को लाने व ले जाने वाले वाहनों व बसों में कुशल वाहन चालक तथा वैध लाइसेंस धारक को ही चलाने की अनुमति दी जाए। शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या को देखते हुए सड़कों पर चलने वाले राहगीरों को यातायात नियमों का पालन कराते हुए जाम की समस्या से छुटकारा दिलाया जा सकता है, इस हेतु इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।ई रिक्शा चालकों का भी लाइसेंस होना आवश्यक है जो भी व्यक्ति 18 वर्ष से कम उम्र के हैं और ई रिक्शा चलाते हुए पाए जाते हैं उन पर कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया।अपर जिलाधिकारी ने ट्रक मालिकों को ओवरलोड व ओवर स्पीड न चलने का निर्देश दिया। सैदपुर एवं महाराजगंज में खराब सड़कों की तत्काल मरम्मत का भी निर्देश दिया। बैठक में एआरटीओ श्री राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता,प्रवीण यादव,ट्रक एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा अन्य समितियों के सदस्य उपस्थित थे।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma