गाजीपुर- उच्चकों नें 60 हजार बैंक की लाइन में लगे युवक से उडाया

गाजीपुर- गहमर के गोविंद राय पट्टी निवासी रेनू देवी पत्नी शशि कुमार सिंह ने अपने भतीजे रवि राज कुमार सिंह पुत्र मदन सिंह के हाथों सोमवार को यूनियन बैंक गहमर की शाखा में 1लाख 67 हजार रूपए जमा कराने के लिए एक थैले में देकर भेजा ।बैंक पहुंचने के बाद रविराज जमा पर्ची भर कर लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतजार कर रहा था ।उसी दौरान उसने उसके थैले में उच्चकों नें ब्लेड मारकर ₹500 की एक गड्डी तथा ₹100 की एक गड्डी उड़ा दिए। जमा पर्ची और नकद जब कैश काउंटर पर रविराज नें कैशियर को सौंपा तो कैशियर नें जब मिलान किया तो अन्तर मिलने पर रविराज को पुनः जमा पर्ची भरने को कहा। नगदी का मिलान किया तो जमा पर्ची में भरे गए 167000 रुपए में से मात्र ₹107000 मिलने पर कैशियर ने में फिर से पर्ची भर कर पैसा जमा करने का निर्देश रविराज को दिया। इतना सुनते ही रविराज की सिट्टी-पीट्टी गुम हो गयीं। रविराज वापस घर पहुंचकर रेनू देवी को वास्तविकता से अवगत कराया।पीड़ित रेनू देवी ने गहमर थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Leave a Reply