गाजीपुर-उपचार के दौरान अज्ञात महिला की मौत

गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह किसी अज्ञात ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात महिला गंभीर रूप से घायल अवस्था मे अचेत पडीं हुई थी जिसकी जिला चिकित्सालय मे उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर महिला की शिनाख्त में मसगुल हो गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करीमुद्दीनपुर थानाक्षेत्र के गोउड़र में रेलवे ट्रैक के किनारे सुबह किसी ट्रेन से गिरकर एक करीब 30 वर्षीय अज्ञात महिला गंभीर रूप से घायल अवस्था मे पडी थी। जब ग्रामीण की उस पर नजर पडी तो उसे उपचार हेतू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोड़उर ले गए।उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान अज्ञात महिला की मौत हो गई। जिला अस्पताल में मौजूद समाजसेवी कुंवर विरेंद्र सिंह की मदद से पुलिस ने शव को मर्चरी हाउस में रखवाकर महिला की शिनाख्त में जुट गई।

Leave a Reply