गाजीपुर- एक को मतदान और 3 दिसंबर को मतगणना

639

गाजीपुर। वाराणसी खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत जनपद गाजीपुर में अवस्थित मतदान क्षेत्रों के लिए प्रस्तावित मतदेय स्थलों पर विचार-विमर्श के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह की अध्यक्षता में सोमवार की शाम राइफल क्लब में बैठक हुई। इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोविड-19 के दृष्टिगत मतदेय स्थलो पर जहां एक हजार से अधिक मतदाता हो, वहां एक अतिरिक्त सहायक मतदेय स्थल बनाए जाने का निर्देश दिया गया है। जनपद में 35 मतदान स्थल बनाये गए थे, जिसमें आठ अतिरिक्त सहायक मतदेय स्थल और बना दिए गए है। अब जनपद में कुल 43 मतदेय स्थल बनाए गए है। उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचक के लिए बनाए जाने वाले मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम सीमा एक हजार तक ही रखने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि 13 नवम्बर 2020 को स्कूटनी, 1 दिसम्बर को मतदान एवं 3 दिसम्बर को मतगणना सम्पन्न की जाएगी। बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी गाजीपुर, उपजिलाधिकारी जखनिया, जमानिया, कासिमाबाद, सेवराई, तहसीलदार सदर, सैदपुर के साथ ही राजनैतिक दलों से भाजपा जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, निजामुद्दीन खां जिला उपाध्यक्षत स.पा., रविकांत राय कांग्रेस, जनक लाल प्रसाद जिला कार्यालय सचिव बसपा, जफर अब्बास सीपीएम, केदार नाथ पूर्व एमएलसी, ओमप्रकाश राम एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries