गाजीपुर- एक दौड़ प्रतियोगिता शहीदों के सम्मान में
गाजीपुर-आज15 सितंबर 2024 को हेतिमपुर मोड़ पर सुबह 6 बजे से शहीदो के सम्मान में दौड़ प्रतियोगिता का किया गया। आयोजक दीपक यादव द्वारा टोकन बांट कर कुल 600 धावको की इन्ट्री कराकर दौड़ प्रतियोगिता कराई गई। जिनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शहीदों के सम्मान में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ सदर विधायक जैकिशन साहू और जंगीपुर विधायक डा.वीरेन्द्र सिंह यादव ने हरी झण्डी दिखाकर किया ।
यह दौड़ प्रतियोगिता शहीदों के सम्मान में आयोजित की गई थी, जिनमें कुल 600 धावकों नें दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। दौड़ प्रतियोगिता के 5 किमी में विजेता धावक प्रिस राज, जुगुनु कुमार,पवन राजभर, मनीष यादव,रोहित कुमार,विद्यासागर, बालेश्वर,उमेश यादव रहे। 1.5 किमी दौड़ प्रतियोगिता (पुरुष) मे विजेता धावल ,बाबू लाल राजभर, प्रिंस राज यादव,सचिन यादव,सिंटू, आकाश यादव,आकाश चौहान,अमन पाल,सुभाष यादव रहे। 1.5 किमी दौड प्रतियोगिता (महिला) में विजेता धावकों में किरन वर्मा,पायल माही, साक्षी यादव, प्रिया पटेल, मुस्कान प्रजापति, खुशबू विन्द, अनिता, निक्की,वियूषि पाण्डेय आदि नें परचम लहराया। विजेता धावकों को मुख्य अतिथि मा. जैकिशन साहू एवं मा. डा. विरेन्द्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किये और महिला प्रतिभागियो को हरी झंडी दिखाने में डा० सीमा यादव, विभा पाल रिना यादव, धन्नो यादव, विन्दू वाला विन्द, पूजा गौतम मधु यादव आदि शामिल थी,वहीं कार्यक्रम के आयोजक रोहित यादव (फौजी) ने सभी का स्वागत सम्मान करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन संतोष यादव ने किया।