ग़ाज़ीपुर
गाजीपुर – एक बार फिर दिखा पुलिस का मानवीय चेहरा
गाजीपुर -आज दिनांक 28.08.2024 को समय लगभग6.30 बजे सायं सूचना मिली की गाजीपुर की तरफ से गंगा नदी में बहते हुए एक लड़की शेरपुर गंगा नदी घाट की तरफ आ रही है, इस सूचना पर तत्काल शेरपुर ग्राम भ्रमण पर उपस्थित आरक्षी सुशील कुमार पाण्डेय व आरक्षी जितेश कुमार को भेजा गया जो तत्परता पूर्वक गंगा नदी घाट शेरपुर के किनारे पहुँचकर वहां उपस्थित मल्लाहों की मदद से जाल फेंककर तत्काल युवती को बचाया गया एवं प्राथमिक उपचार देने के बाद लड़की से उसका नाम पता पूँछा गया तो अपना नाम गरिमा कुमारी पुत्री सन्तोष ठठेरा निवासी ग्राम बिरनो थाना बिरनो जनपद गाजीपुर बताया घर वालो को तत्काल सूचना देकर बुलाया गया व सकुशल सुपुर्द कराया गया ।