गाजीपुर – एक वारंटी गिरफ्तार
गाजीपुर -अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना सुहवल पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय से प्राप्त NBW वारण्ट के वारण्टी अभियुक्त राजा पुत्र घुरे निवासी ग्राम मलसा थाना सुहवल जनपद गाजीपुर हाल पता बड़ी बाग कांशीराम आवास थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 27 वर्ष सम्बन्धित मु0नं0 3657/2020 धारा 363 भादवि0 थाना सुहवल जनपद गाजीपुर के सम्बन्ध में जानकारी मिले अस्थाई पते बड़ी बाग कांशीराम आवास थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर पर दबिश दी गयी तो वारण्टी अभियुक्त राजा पुत्र घुरे उपरोक्त घर पर मौजूद मिला । जिसे थाना सुहवल पुलिस टीम द्वारा समय करीब 14.00 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
राजा पुत्र घुरे निवासी ग्राम मलसा थाना सुहवल जनपद गाजीपुर हाल पता बड़ी बाग कांशीराम आवास थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 27 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
प्रभारी निरीक्षक थाना सुहवल राजेश कुमार त्रिपाठी
का0 राहुल वर्मा थाना सुहवल जनपद गाजीपुर
म0का0 गरिमा निर्मल थाना सुहवल जनपद गाजीपुर