गाजीपुर-एक सैल्यूट तो बनता है इन निश्वार्थ सेवी नौजवानों को

गाजीपुर-“जिले के अतिसंवेदनशील गाँव को किया सेनेटाइज़।” वैश्विक महामारी कोविड-19 से जहाँ जिला एक बार फिर पॉजिटिव बन गया है उसके बावजूद ‘कोरोना वॉरियर्स’ टीम निशांत का हौसला डिगने का नाम नहीं ले रहा है। जी हाँ , आज ये सभी समूह सदस्य प्रशासन की मदद करने एवं उस ‘हॉट-स्पॉट’ बन चुके गाँव ‘खिदिरपुर’ को सेनेटाइज़ करने पहुँचे। ग़ौरतलब हो कि आज इस टीम का लगातार इस महामारी से लड़ाई में 43 वां दिन रहा तथा आगे भी अनवरत इस टीम निशांत ने अपना ये सेनेटाइज़ेशन अभियान जारी रखने की बात कही। टीम के सभी सदस्य मुखिया निशांत सिंह, मोहित सिंह, विधुशेखर सिंह, विकास यादव,छत्रसाल सिंह,सतेंद्र राय आदि ने अपने इस सेनेटाइज़ेशन प्रक्रिया में अनुकरणीय योगदान दिया। समस्त ग्रामवासियों ने टीम निशांत का हृदय की गहराइयों से अभिवादन किया तथा यह कहा कि जहाँ इस पॉजिटिव मामले को लेकर लोगों में भय का माहौल व्याप्त है वहीं आप (मुखिया निशांत सिंह) तथा सभी समूह सदस्य इस गाँव में न केवल आये बल्कि समस्त ग्रामवासियों को सुरक्षा देने हेतु अपना सेनेटाइज़ेशन अभियान भी चलाया। यह क़ाबिल-ए-तारीफ़ है, इसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है। अंत में टीम के मुखिया निशांत सिंह ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सरकार के बनाये गये नियमों का पालन करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क , सेनेटाइज़र का उपयोग अत्यधिक महत्व के साथ उपयोग करने की अपील भी की।