गाजीपुर-एडीओ पंचायत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश

749

ग़ाज़ीपुर 11जनवरी 2021- जिलाधिकारी एम पी सिंह ने आज विकास खण्ड सदर मे समस्त बीएलओ एवं सुपरवाइजर के साथ बैठक की। बैठक में विकासखंड सदर के ग्राम पंचायत गोंडा के बीएलओ अनिल कुमार ने जिलाधिकारी को लिखित रूप मे शिकायत कर बताया कि बूथ संख्या 153, 154 एवं 155 का कार्य मेरे द्वारा किया जा रहा है तथा मेरे सुपरवाइजर श्री विजय कुमार है ।पंचायत निर्वाचन नामावली वर्ष 2020 विलोपन अपमार्जन सूची प्रारूप -14 बूथ संख्या 153 प्राथमिक पाठशाला गोड़ा (30 छोर) प्रारूप -14 में क्रम संख्या 1 – 14 और 25- 31 तक की दी गई सूचना ,मेरे द्वारा दी गई सूचना से भिन्न है ।उक्त प्रपत्र में क्रम संख्या 1-14 और 25 – 31 से संबंधित पृष्ठ पर बनाया गया है हस्ताक्षर मेरे औरमेरे सुपरवाइजर के हस्ताक्षर नहीं है।जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित एडीओ पंचायत चंद्रपति राम के खिलाफ प्रथम दृष्टया रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मुकदमा पंजीकृत कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि जनपद के किसी भी ग्राम पंचायत में इस तरह की लापरवाही क्षमा योग्य नहीं है । किसी भी ग्राम पंचायत में इस तरह की कोई लापरवाही एवं शिकायत पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने 03 जनवरी 2001 तक जो भी दावे एवं आपत्तियां प्राप्त हुई है उसका आज रात 12:00 बजे तक जांच कर निस्तारण का निर्देश दिया है।

ज़िला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचारित।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries