गाजीपुर-एडीओ पंचायत रिश्वत लेते गिरफ्तार
गाजीपुर: खण्ड विकास अधिकारी मरदह कार्यालय से कौशल किशोर सिंह एडीओ पंचायत मरदह को जन्म प्रमाण पत्र अग्रसारित करने के लिए पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया।एडीओ पंचायत के शोर मचाने पर विभागीय अन्य कर्मचारी मौके पर एकत्रित हो गए और सहकर्मी के पक्ष लामबंद हो कर प्रतिरोध करने लगे लेकिन जब उन्हें पता चला कि एडीओ पंचायत को गिरफ्त में लेने वाली टीम एंटी करप्शन की है तो सभी खामोश हो गये।खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर से गिरफ्तार कर टीम वाराणसी के लिए रवाना हो गई। उचोंर गांव निवासी पप्पू पासवान ने भतीजे सूरज पासवान का जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आवेदन किया था ।खण्ड विकास अधिकारी मरदह द्वारा हस्ताक्षर पूर्व में ही किया गया था। एडियो पंचायत कौशल किशोर सिंह द्वारा हस्ताक्षर करने के बदले में रिश्वत के लिए परेशान किया जा रहा था। त्रस्त होकर पप्पू पासवान ने इसकी शिकायत सतर्कता विभाग से किया था।गिरफ्तार एडियो पंचायत को मरदह थाने में लाने के बाद टीम द्वारा वाराणसी ले जाया गया । टीम के एक सदस्य ने बताया की सम्बन्धित धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है । मरदह ब्लाक के सफाई कर्मचारियों को काम न करने के बदले महीना लेकर छोड़ने के मामले में भी एडियो पंचायत काफी चर्चित थे।(सभार-संवाद खबर डाट काम)