अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर- एनकाउंटर में हुई मौत, अब होगी मजिस्ट्रीयल मौत की जांच

गाजीपुर-अपर जिलाधिकारी वि०रा० ने बताया है कि पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के पत्र दिनांक 24/0 9/ 24 के‌ क्रम में जिलाधिकारी गाजीपुर के पत्र दिनांक 24/09/24 द्वारा थाना गहमर में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 144/ 2024 धारा 103 (1),3 (5) बीएनएस में वांछित अभियुक्त मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू पुत्र मुस्तफा निवासी ग्राम संगूरगली,पेठियाबाजर  फुलवारी शरीफ थाना फुलवारी शरीफ जनपद जनप पटना बिहार की दिनांक 23 सितंबर 2024 की रात्रि लगभग 11:00 बजे दिलदारनगर थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में मृत्यु की मजिस्ट्रेट जांच हेतू मजिस्ट्रीयल जांच हेतु अधोहस्ताक्षरी को नामित किया गया है। अतः उक्त के संबंध में जिस किसी व्यक्ति को मौखिक ,,लिखित एवं दस्तावेज साक्षी प्रस्तुत करना हो वह दिनांक 9 अक्टूबर 24 से दिनांक 20 अक्टूबर 24 तक के कार्य दिवस में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व के वर्तमान कक्षा में उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकता है। यहां पाठकों को यह बताना उचित होगा कि एनकाउंटर में मृत जाहिद के परिजनों ने पुलिस एनकाउंटर को मिडिया के समक्ष खूलास किया था कि एनकाउंटर पुलिस द्वारा फर्जी किया गया है।

 पूर्व में हुए एनकाउंटर की कहानी पुलिस की प्रेस नोट की जबानी –23-09-2024 को ग़ाज़ीपुर में दिनाँक 19/20 अगस्त की रात में हुई दो आरपीएफ़ के आरक्षियों ज़ावेद ख़ान और प्रमोद कुमार के हत्या के सनसनीख़ेज़ अपराध में वांछित चल रहे अभ्युक्तगण की यूपीएसटीएफ़ की नोएडा यूनिट,GRP दिलदारनगर और ग़ाज़ीपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम गोपालपुर थाना दिलदार नगर ग़ाज़ीपुर क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है। जिसमे एक बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। आत्मरक्षार्थ में पुलिस टीम द्वारा भी फायर किया गया। जिसमें एक़ बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल बदमाश को उपचार हेतु CHC भदौरा भेजा गया। तत्पश्चात् जिला अस्पताल गाज़ीपुर रवाना किया गया , जहाँ डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया व एक़ अन्य अज्ञात बदमाश अँधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। मृत बदमाश के ऊपर अपहरण , मारपीट और शराब तस्करी के कई केस दर्ज है ।
उल्लेखनीय है कि 19/20 अगस्त की रात्रि में आरपीएफ़ के दो सिपाहियों जावेद ख़ान और प्रमोद जो ट्रेन नंबर 15631 बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी को रोकने का प्रयास कर रहे थे। जिस दौरान शराब तस्करों ने दोनों आरक्षियों को बीभत्स तरीक़े से मारपीट करके चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था। जिसके परिणामस्वरूप दोनों आरक्षियों की मृत्यु हो गई थी ।@।      इस अभियोग में मोहम्मद ज़ाहिद वंचित चल रहा था और उसपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। पूरे घटनाक्रम के दौरान दो पुलिस मुख्य आरक्षी भी गोली लगने से घायल हुए जिनको तत्काल उपचार हेतु CHC भदौरा भेजा गया।
नाम पता अभियुक्त-
मोहम्मद ज़ाहिद उर्फ सोनू पुत्र मुश्तफ़ा निवासी संसूर गली पेठिया बाज़ार , फुलवारीशरीफ़ पटना बिहार
आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 144/2024 धारा 103(1) BNSथाना गहमर
2 मु 0अ0स0 141/22 धारा 30(A) EXCISE एक्ट GRP दानापुर
3 मु0अ0स0 174/22 धारा 30(A) एक्साइज एक्ट पटना
4मु0अ0स0 474/24 धारा 323 34 341 342 365 504 506 ipc थाना फुलवारी सरीफ जिला पटना
मुठभेड़ टीम/गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक गहमर अशोक मिश्र मय टीम
2.STF नोएडा यूनिट
3.GRP दिलदारनगर
मुकदमा उपरोक्त में अबतक गिरफ़्तार/घायल हुए अभियुक्तों का विवरण
1 प्रेमचंद वर्मा पुत्र वीरेंद्र ग्राम भगवतीपुर थाना बिहटा पटना ( मुठभेड़ में घायल व मृत दिनांक 23.09 .2024)