गाजीपुर-एनबीडब्ल्यू में वांछित तीन गिरफ्तार

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेश क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद निकट पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय पर NBW/वांछित की तलाश के क्रम में आज दिनांक 10.08.2023 को वारण्टी 01. शंकर राम पुत्र मंगन राम उम्र करीब 70 वर्ष 02. मुख्तार पुत्र मंगन राम उम्र करीब 60 वर्ष 03.गौरी पुत्र मंगन राम उम्र करीब 68 वर्ष निवासीगण रायपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0 881/10 धारा 147/148/323/452/427 भादवि थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर को उ0नि0 अनिल कुमार मिश्रा व का0 आलोक वर्मा व का0 सत्येन्द्र गोड द्वारा उनके घर बहदग्राम रायपुर से गिरफ्तार किया गया तथा वारण्टी जोगी पुत्र सुन्दर बिन्द निवासी कमर अलीचक थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर सम्बन्धित मु0अ0स0 711/2011 धारा 379/411 भादवि थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर को उ0नि0 अनूप यादव व का0 धमेन्द्र कुमार द्वारा समय 11.30 बजे वारण्टी के घर बहदग्राम कमर अलीचक से गिरफ्तार किया गया । वारंटी उपरोक्त को सम्बन्धित मा0न्यायलय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
- शंकर राम पुत्र मंगन राम उम्र करीब 70 वर्ष
- मुख्तार पुत्र मंगन राम उम्र करीब 60 वर्ष
03.गौरी पुत्र मंगन राम उम्र करीब 68 वर्ष निवासी गण रायपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर
आपराधिक इतिहास-
मु0नं0 881/10 धारा 147/148/323/452/427 भादवि थाना नोनहरा गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.उ0नि0 अनिल कुमार मिश्रा थाना नोनहरा - का0 आलोक वर्मा थाना नोनहरा
- का0 सत्येन्द्र गौड़ थाना नोनहरा
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
जोगी पुत्र सुन्दर बिन्द निवासी कमर अलीचक थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर
अपराधिक इतिहास –
फौ0मु0अ0 711/2011 धारा 379/411 भादवि थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.उ0नि0 अनूप यादव थाना नोनहरा
2.का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना नोनहरा