गाजीपुर – एन.बी.डब्लू.के कारण गिरफ्तार

गाजीपुर – अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 02.08.2024 कोउ0नि0 राजकुमार शुक्ला मय हमराह द्वारा माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी गाजीपुर द्वारा जारी एन0बी0डब्लू0/ वारण्टी फौ0मु010090/2021धारा 26(1),(1), 27(3), 59(1), 52(1),58 खाद्य सुरक्षा अधिनियम 323, 504 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी पंकज कुमार पुत्र विन्ध्याचल राम निवासी न्यू फैमिली बाजार तुलसीसागर लंका थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर हालपता श्री मेडिकल स्टोर वी-2 के बगल मे खजुरिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को उसके घर से समय करीब 10.05 बजे गिरफ्तार किया गया।नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारशुदा वारण्टी का नाम पताः-
01.पंकज कुमार पुत्र विन्ध्याचल राम निवासी न्यू फैमिली बाजार तुलसीसागर लंका थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर हालपता श्री मेडिकल स्टोर वी-2 के बगल मे खजुरिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
01.उ0नि0 राजकुमार शुक्ला ,थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
02.का0 धर्मेन्द्र कुमार,थाना कोतवाली जनपद गाजीपु