गाजीपुर-एसआई और किन्नरों में हाथापाई, बाजार में नग्न तांडव

गाजीपुर- जंगीपुर में लाँकडाउन का उल्लंघन कर बाजार मे सब्जी लेने निकले एक बाइक पर सवार किन्नरों को साथियो के साथ रोकना एसआई को भारी पड़ गया! एसआई द्वारा किन्नरों के साथियो को लाकडाउन का उलंघन करने पर गाली गलौज देने से नाराज किन्नरों के साथियो व एसआई के बीच हाथापाई हो गया! हाथापाई मे एसआई ने किन्नर के साथियो का स्मार्ट मोबाईल फोन जमीन पर पटक कर तोड़ दिया।

एसआई की इस अभद्रता से नाराज किन्नरों के साथियो ने मौके पर अन्य किन्नरों को बुलाकर जंगीपुर थाने मे जा धमके व एसआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात पर अड़ गए!मौके के नजाकत को देखते हुए थानाध्यक्ष ने किन्नरों के टूटे मोबाईल को ठीक कराने व गाड़ी के हुए चालान को काटने की बात पर मनाये तब जाकर मामला ख़त्म हुआ!

मालूम हो की कई देशो सहित भारत वर्ष मे भी करोना वायरस अपना पैर तेजी से पसार रहा है जिससे बचने के लिए सरकार ने पुरे देश भर मे लकडाउन किया है!रविवार के दिन मे विरनो थाना क्षेत्र के डाड़ी गाँव से एक बाइक पर सवार तीन किन्नर जंगीपुर बाजार मे सब्जी खरीदने गए हुवे थे!यादव मोड़ के पास ड्यूटी दे रहे थाने के एसआई अश्वनी दुबे ने तीनो को रोककर लकडाउन के उलंघन की बात कर गाड़ी का चालान करने लगे।

किन्नरों ने बताया की वो सब्जी लेने जा रहे है फिर भी एसआई ने नहीं सुना और गाड़ी का चालान कर दिए इससे नाराज किन्नरों व एसआई के मध्य झगडा होने लगी और मामला हाथापाई पर आ गया। पुलिस और किन्नरों के बिच हुए हाथापाई मे किन्नर सोनी का एंड्राइड मोबाईल एसआई ने जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। जिससे किन्नरों ने मौके पर अपने कपड़े उतारकर हंगामा मचा दिया। मामले को बढ़ता देख एसआई जैसे तैसे अपनी बेइज्जती होता देख  मौके से भाग लिए!

किन्नरों ने अपने साथियो को फोन कर मौके पर बुला लिए व जंगीपुर थाने मे एसआई के खिलाफ एसआईआर लिखाने की जिद करने लगे! मौके को भाप थानाध्यक्ष जंगीपुर ने मोबाईल को ठीक कराकर देने का वादा किया।

Leave a Reply