गाजीपुर-एसयूवी पलटने से एक की मौत चार घायल

गाजीपुर- नगसर थाना क्षेत्र के नेवाजू राय गांव निवासी राम उदार राय अपने चार अन्य साथियों के साथ गहमर थाना क्षेत्र के करहिया पावर हाउस के पास बेकाबू एसयूवी कार के गड्ढे में पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस दुर्घटना में उत्कर्ष राय , यश कुमार राय , श्यामसुंदर राय तथा महंगी पाल गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि राम उदार राय की इस दुर्घटना में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार राम उदार राय बिता शनिवार की भोर में गहमर थाना क्षेत्र के भतौरा गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेकर वापस घर लौट रहे थे। करहियां पावर हाउस के पास एसयूवी बेकाबू हो कर गढ्ढे में पलट गयी। इस दुर्घटना में राम उदार राय की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गयीं।

Leave a Reply