ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: एससी-एसटी एक्ट में वांछित तीन गिरफ्तार

गाजीपुर 17.03.2025: थाना नोनहरा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 74/2025 धारा 115(2)/352/351(3)/110 बी0एन0एस0 व 3(1) द,ध एससी/एसटी एक्ट व 3(2)V(a)एससी/एसटी एक्ट में वांछित 03 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 17.03.2025 को उ0नि0 श्री अश्वनी प्रताप सिंह चौकी प्रभारी अटवा मोड़ मय हमराह थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 74/2025 धारा 115(2)/352/351(3)/110 बी0एन0एस0 व 3(1) द,ध एससी/एसटी एक्ट व 3(2)V(a)एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1 .जयप्रकाश कुशवाहा पुत्र इन्द्रमणि कुशवाहा 2. मो0 सरताज पुत्र कलाम शाह 3 .मो0 आशिफ अली पुत्र मो0 रमजान शाह उर्फ मुन्ना समस्त निवासीगण ग्राम शक्करपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर को रेलवे स्टेशन गाजीपुर मेन गेट से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पताः—
1. जयप्रकाश कुशवाहा पुत्र इन्द्रमणि कुशवाहा निवासी ग्राम शक्करपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर
2 . मो0 सरताज पुत्र कलाम शाह निवासी ग्राम शक्करपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर
3. मो0 आशिफ अली पुत्र मो0 रमजान शाह उर्फ मुन्ना निवासी ग्राम शक्करपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर
आपराधिक इतिहास—
1 . मु0अ0स0 74/2025 धारा 115(2)/352/351(3)/110 बी0एन0एस0 व 3(1) द,ध एससी/एसटी एक्ट व 3(2)V(a)एससी/एसटी एक्ट थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम —
1. उ0नि0 श्री अश्वनी प्रताप सिंह चौकी प्रभारी अटवा मोड़ मय हमराह थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर