गाजीपुर-एसोसिएशन की नेक पहल

ग़ाज़ीपुर -केमिष्ट एंड ड्रग्गिस्ट एसोसिएशन के बैनर के तले आज जिले में पर्यावरण दिवस मनाया गया इस अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम के तहत नगर के आमघाट पार्क एवं सभी तहसीलों पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नागमणि मिश्रा ने कहा की जिले को हरा भरा बनाना हैं इस मुहिम में हमारे एसोसिएशन की यह एक पहल हैं जिसके तहत पन्द्रह अगस्त तक पूरे जिले में एक हजार वृक्ष एसोसिएशन के मेम्बरों के सहयोग से लगाने का निर्णय लिया गया जिसमें आज जिले लगभग एक सौ पचास वृक्ष लगाए गए जिसमे आमघाट पार्क,कटरिया करंडा,सैदपुर,कासिमाबाद, नंदगंज,मोहम्मदाबाद,जमानियां,दिलदारनगर,मरदह,जंगीपुर,हँसराजपुर,भदौरा में पदाधिकारीयों ने पौधे लगाए।एसोसिएशन के जिला महामंत्री बृजेश पाण्डेय ने कहा कि पर्यावरण को बचाना हम सभी का नैतिक कर्तब्य है जितना हो सके हम सभी केमिष्ट भाई प्रयास करेंगे और इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे । वृक्षरोपण में एसोसिएशन के सरंक्षक कृषण मुरारी केडिया,उपाध्यक्ष अश्वनी राय संगठन मंत्री राकेश त्रिपाठी कोषाध्यक्ष वीरेंदर यादव,पीआरओ अभय प्रकाश,सैज़ी काजमी,धर्मेन्द्र पांडेय,राजेश राय,अतुल अग्रवाल मुकेश श्रीवास्तव,ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव,रवि केडिया,राजीव भारती,अन्नू रायआदेश,आशीष राय, वार्ड के सभासद सोमेश राय ,प्रदीप चतुर्वेदी,नारद,जावेद अंसारी,उमेश गुप्ता,तन्हाई,मनोज जायसवाल श्रीप्रकाश केशरी,राजा वर्मा,मुख्य रूप से मौजूद रहे और सब ने संकल्प लिया कि पौधे की देखभाल करते रहेंगे।