गाजीपुर-ऐसे स्वयं सेवीयों को सलाम

गाजीपुर-कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में हमारी टीम युद्ध स्तर पर सैनिटीजेशन की प्रक्रिया को जारी किए हुए हैं इसी क्रम में आज इस मुहिम को गतिशील बनाते हुये निरंतर यथासंभव प्रयासरत हो कर कोरोना के खिलाफ जंग में टीम निशांत सिंह के नेतृत्व में मोहित सिंह छत्रसाल सिंह विधु शेखर सिंह मोहित यादव एवं बंजारी पुर के अंकित सिंह गांधी चाचा,अशोक सिंह एवं अन्य स्थानीय लोग प्रातः काल आज सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया में बंजारी पुरे गांव के एक एक घर को सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया से जोड़ा, वही सायं कालीन मोनू त्रिपाठी,नीरज चतुर्वेदी,लक्की,विजय सिंह,अभिनव सिंह के आग्रह चंदननगर,श्रीराम कालोनी,मिस्रोलिया कालोनियों में इस प्रक्रिया को जारी रखा इसके साथ साथ हम लोगों को कोरोना इस वैश्विक बीमारी से लड़ने हेतु सरकारी निर्देशानुसार जारी जागरूकता एवं सजगता के संबंधित स्वयं एवं अपने परिवार को बचाए रखने की सलाहियत भी दे रहे हैं।

Leave a Reply