ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर- ओपीएस बहाली को कर्मचारी निकालेगें बाइक जुलूस

गाजीपुर – राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष रामलाल यादव,उ0प्र0 राज्य कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष क्रान्ति सिंह, उ0प्र0 लोक निर्माण विभाग के प्रान्तीय अध्यक्ष पद्मनाभ द्विवेदी व प्रान्तीय महामंत्री जे0पी0 पाण्डेय ,उ0प्र0 पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ प्रान्तीय अध्यक्ष बसन्त लाल आदि कर्मचारी  नेताओं के आह्वान पर दिनांक 21 अक्टूबर 2024 को पुरानी पेशन बहाली सयुंक्त मोर्चा के बैनर तले गाजीपुर के कर्मचारी अपनी भागीदारी व समर्थन प्रदर्शित करेंगे।विकास भवन परिसर से अपराह्न 2 बजे मोटरसाइकिल जुलूस निकालेगें। मोटर साइकिल जुलूस वी मार्ट, सिंचाई विभाग चौराहा होते हुए सरजू पांडेय पार्क पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो जायेगा।सभा के उपरांत जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधान मंत्री व मुख्य मंत्री उ0प्र0 को ज्ञापन दिया जायेगा ।उ0प्र0 राज्य करमचारी महासंघ गाजीपुर के जिलाध्यक्ष बालेन्द्र कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व विभिन्न कार्यालयो मे भ्रमण करते हुए सभी कर्मचारियों से अपील किया है कि उक्त तिधि को भारी से भारी संख्या में पहुंचकर मोटरसाइकिल जुलूस को  सफल बनावें। भ्रमण टीम में उ0प्र0 राज्य कर्मचारी महासंघ चतुर्थ श्रेणी जिलाध्यक्ष राकेश यादव ,मनिहारी ब्लाक अध्यक्ष जयप्रकाश यादव, नगीना यादव,लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन जिलाध्यक्ष मनोज यादव, ईश्वर यादव, कौशल चौबे, सुरेंद्र यादव पीडब्ल्यूडी,आदि उपस्थित रहे।