गाजीपुर- और अब इस दुनिया में नहीं रही अभागन पुनम

गाज़ीपुर-ख़ानपुर थानाक्षेत्र के मढ़ियां गांव की नवविवाहिता पूनम आयु 20वर्ष पत्नी जितेंद्र कुमार की रविवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग की चपेट में आकर मौत हो गई। पुनम की अभी आठ माह पुर्व ही हुई थी। पुनम के मौत की जानकारी होते ही आज सोमवार को उसके पिता शंकर राम निवासी परसनी ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसके आधार पर खानपुर पुलिस ने मृतका के पति जितेन्द्र कुमार को हिरासत में लिया है। खानपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष फूलचन्द राम ने बताया कि रविवार की शाम छह बजे जब पुलिस घटना की सूचना पाकर पूनम के घर मढियां पहुंची तो उसे ईलाज के लिये घर से अस्पताल ले जाया जा चुका था। जहां पहुंचने पर वहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतका का मायका सैदपुर थाना क्षेत्र के परसनी गांव में ही है। इसलिये मृतका के परिजन अगली सुबह सोमवार खानपुर थाना पंहुच सके। शंकर राम की तहरीर पर सास,स्वसुर और जेठ के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत है।

Leave a Reply