गाजीपुर- और अय्याशी ने ले लिया जान-गाजीपुर टुड़े

गाजीपुर-भांवरकोल पुलिस ने कृष्णानंद राय हत्याकांड का खुलासा गुरुवार को कल दिया।। एसओ भावरकोल शैलेष सिंह यादव के अनुसार कृष्णानंद राय पुत्र बहादुर राय निवासी अवथही हत्याकांड में दर्ज मुकदमा 49/19 धारा 302, 201 के मुल्जिम डिम्पल राय पुत्र कुंभनाथ राय अवथहीं व पत्नी अंजली राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्तगणों ने बताया कि मृतक कृष्णानंद राय शराबी और चरित्रहीन था। वह अक्सर हमारे घर आया जाया करता था। इस दौरान कृष्णानंद राय का शारिरिक सम्बंध मेरी पत्नी अंजली राय से हो गया। पता चलने पर हमने अपनी पत्नी को मारपीट कर समझाया-बुझाया। इसके बाद भी कृष्णानंद राय हमेशा मेरी पत्नी से मिलने की फिराक में रहता था और हमेशा परेशान करता था। गांव में चर्चा से परेशान होकर मैं अपनी पत्नी के साथ कृष्णानंद राय की हत्या कर लाश को पुलिया के नीचे फेंक दिया था।