गाजीपुर- और आज यहां के ग्रामीण हुए तबाह-गाजीपुर टुड़े

गाजीपुर-मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के फाकराबाद गांव के सिवान में स्थित सुभाष पटेल के खेत के ऊपर से गुजर रहे एचटी विद्युत तार में चिड़िया टकराने से दोपहर करीब एक बजे चिगारी निकलने लगी। चिगारी के नीचे गिरते ही पककर तैयार गेहूं की फसल में आग लग गई। जब तक ग्रामीणों को इसकी जानकारी होती आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और आस-पास की फसल को भी अपने चपेट में ले लिया। इस घटना में सुभाष पटेल, ओमप्रकाश उपाध्याय, जनार्दन उपाध्याय, मन्नू अहमद, अनवर, सीताराम यादव, अकरम, वीरेंद्र शर्मा, महेंद्र शर्मा, तीला देवी, सुदर्शन शर्मा, नौरंग यादव, रामकृत शर्मा, वशिष्ठ शर्मा, रामजन्म यादव, रामाश्रय यादव, रामबलि यादव, रामअवतार, रमजान, सुलेमान, शेषनाथ, रामलक्षन, हरेराम, सैरूननिशा, जावेद अहमद, वाजिद, नसीम, मुतरुजा, समीम, शकीला, कपिलदेव, चंद्रमा, रमेश, रामकरन, रामाधार, राजेश, सीताराम, जयकरन, उमेश की 25 बीघा खड़ी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड व पुलिस प्रशासन को दी। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पूर्व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया था।