गाजीपुर- कई मुकदमों में वांछित व 25 हजार का इनामियां गिरफ्तार

गाजीपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के सकरा बिंदपुरवा निवासी सोनू बिंद पुत्र नन्दू बिन्द जिस पर गाजीपुर पुलिस द्वारा 25000 का नगद इनाम घोषित था, उसे पुलिस को फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग के पास स्थित बिन्दु होटल के सामने से पकड़ने में आज कामयाबी मिली । लोकसभा चुनाव के कारण पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये अभियान के कारण क्षेत्राधिकारी नगर डा०तेजवीर सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली ,स्वाट टीम द्वारा प्रातः 7:15 बजे चेकिंग के दौरान यह गिरफ्तारी संभव हुई। इनामी बदमाश के पास से लूट की पिकअप गाड़ी ,30 पेटी मोबिल आयल, 33 प्लास्टिक का पाइप, 2 हैंड पंप ,9 एलइडी टीवी ,एक तमंचा तथा 9000 रुपए नगद बरामद किया । यह जानकारी आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार चतुर्वेदी ने बताया। सोनू बिन्द को पकड़ने वाली पुलिस टीम में शहर कोतवाली धनंजय मिश्रा, स्वाट टीम प्रभारी विश्वनाथ यादव ,मंशाराम गुप्ता व०उ०नि०कोतवाली, उप निरीक्षक स्वाट टीम धर्मवीर सिंह , उप निरीक्षक स्वाट टीम विजय यादव ,आ०सलुमद्दीन,आ०रामप्रताप सिह स्वाट टीम आदि लोग शामिल रहे।