गाजीपुर-कई शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक डा०अरविंद चतुर्वेदी ने प्रेसवार्ता मे बताया कि नंदगंज थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्यवाही में ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल चोरी की घटना से जुड़े छह अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।इसी। तीन ट्रैक्टर और दो मोटरसाइकिलों समेत असलहा भी बरामद किया गया।नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली के पास से मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने मृत्युंजय कुशवाहा पुत्र नरसिंह कुशवाहा निवासी तरवां थाना सैदपुर संदीप यादव पुत्र विन्ध्याचल यादव निवासी भटौली थाना सदर कोतवाली गाजीपुर, देवेश कुमार विश्वकर्मा पुत्र रामपलट निवासी मडिहा थाना खानपुर, सोनू यादव पुत्र नरायण निवासी मडिहा थाना खानपुरऔर जितेंद्र यादव पुत्र रामअवध निवासी माहेपुर थाना करण्डा, पिन्टू यादव पुत्र स्व०रामदेव यादव निवासी डिहिया थाना नंदगंज नामक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से गाजीपुर, वाराणसी से चोरी किए गए तीन ट्रैक्टर और दो मोटरसाइकिलों के अलावा असलहा बरामद किया गया है। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हुए अभियुक्तों ने कई वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस इनके बाकी साथियों की गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई है। गिरफ्तार मृत्युंजय कुशवाहा के ऊपर 21और संदीप यादव के ऊपर 10 संगीन मुकदमे गाजीपुर व वाराणसी के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

Leave a Reply