गाजीपुर-कक्षा 6,7,8,9 व 11 के सभी छात्र अगली कक्षा में प्रोन्नत

गाजीपुर- उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव शिक्षा आराधना शुक्ला ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक को प्रेषित पत्र में लिखा है कि सत्र को नियमित बनाए रखने के लिए कक्षा 6 7 8 9 एवं 11 के समस्त छात्र छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत किए जाने के संदर्भ में- महोदय उपर्युक्त विषयक राजस्व विभाग के शासनादेश संख्या 195/एक- 11- 2020 दिनांक 24 -03- 2020 द्वारा भारत सरकार के आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 संपठित उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा-2( जी) के अंतर्गत कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण फैल रही महामारी को आपदा घोषित किया गया है।कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव से बचाव एवं नियंत्रण किए जाने के उद्देश्य से घोषित लाँकडाउन के कारण उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों एवं शैक्षिक सत्र को नियमित किए जाने के दृष्टिगत सम्यक विचारोपरान्त माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित विद्यालयों की वर्ष 2019-20 के सत्र की कक्षा 6 7 8 9 एवं 11 के समस्त छात्र छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत किए जाने का निर्णय लिया गया है ।इस संबंध में मुझे यह करने का निर्देश हुआ है कि कृपया उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें। प्रमुख सचिव शिक्षा आराधना शुक्ला ने 13 अप्रैल 2020 को यह पत्र जारी किया है।

Leave a Reply