गाजीपुर-कमीश्नर व आईजी आ धमाके गाजीपुर

ग़ाज़ीपुर- कमिश्नर वाराणसी दीपक अग्रवाल तथा आईजी रेंज विजय सिंह मीणा द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रार्न्तगत स्थित रेलवे प्रशिक्षण केन्द्र में क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों से मुलाकात की गई। उन्हें फल वितरित किया गया तथा उनके स्वास्थ्य और उनको मिल रही सुविधाओं से संबंधित जानकारी ली गई तथा हॉटस्पॉट चिन्हित जगहों, संवेदनशील क्षेत्रों एवं सील किए गए।क्षेत्रों का भ्रमण किया गया तथा हॉटस्पॉट चिन्हित स्थानों (दिलदारनगर, महुआबाग) पर जाकर वहाँ ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी / अधिकारीगण को कोरोना वायरस के दृष्टिगत खुद सेफ्टी रखते हुए सतर्कता बरतने हेतु व सोशल डिस्टेंसिंग रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । जिले के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।