गाजीपुर- करण्डा तृतीय जि.पं.स. पद पर मीरा यादव विजयी

गाजीपुर-जिला पंचायत सदस्य करंडा तृतीय के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपना कब्जा बरकरार रखा। प्राप्त जानकारी अनुसार स्व०विजय यादव उर्फ पप्पू यादव की हत्या के बाद हुए उपचुनाव सपा प्रत्याशी मीरा यादव पत्नी विजय यादव को 12683 मत प्राप्त हुआ। भारती जनता पार्टी समर्थित उम्मीदवार विनीत सिह को सिर्फ 2607 मत ही प्राप्त हुआ।गोशन्देपुर ग्राम सभा मे कुल पडे मतो मे मीरा यादव को 1285 मत प्राप्त हुआ जबकि विनीत सिंह को 660 मत ही प्राप्त हुआ। यह सुचना अपर जिलाधिकारी गाजीपुर ने दी है। पप्‍पू यादव के मृत्‍यु के बाद उपचुनाव में चार प्रतयाशियों ने नामांकन दाखिल किया था। नामांकन वापसी के दौरान दो प्रत्‍याशियों ने पर्चा वापस ले लिया। मैदान में केवल सपा की प्रत्याशी मीरा यादव पत्‍नी स्‍व. विजय यादव और भाजपा के प्रत्‍याशी विनित सिंह थे। सहानभूति के लहर में सपा ने भारी मतों से विजय प्राप्‍त किया। मीरा यादव के जीत पर सांसद अफजाल अंसारी, विधायक डा. विरेंद्र यादव, जिला पंचायत अध्‍यक्ष आशा यादव, प्रतिनिधि विजय सिंह यादव, मन्‍नू अंसारी, जिलाध्‍यक्ष डा. नन्‍हकू यादव, मुन्‍नन यादव, बच्‍चा यादव, राजेश कुशवाहा आदि ने प्रसन्नता ब्यक्त किया है। रमनथपुर ग्राम प्रधान के पद पर दिपक यादव को 470 मत प्राप्त हुआ तथा उनके प्रतिद्वंद्वी आलोक यादव को 323 मत प्राप्त हुआ। इस प्रकार रमनथपुर के ग्राम प्रधान पद पर दिपक यादव विजयी हुए।

Leave a Reply