ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर -करीमुद्दीनपुर पुलिस द्वारा तीन गिरफ्तार

गाजीपुर -थाना करीमुद्दीनपुर पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्तगण को जिनके कब्जे 5400 रुपये, 01 अदद मोबाईल फोन व एक अदद मोटर साईकिल के साथ किया गया गिरफ्तार ।
अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 20.08.2024 को उ0नि0 सुरेश कुमार मिश्र हमराह द्वारा वादी की सूचना के आधार पर अभियुक्तगण 1 . अमरजीत पुत्र भीरुग राजभर नि0ग्राम बीबीपुर बड़वलिया थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया उम्र 20 वर्ष 2. रामजी राजभर पुत्र तेजबहादुर राजभर निवासी ग्राम बीबीपुर बड़वलिया थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया उम्र 27 वर्ष 3. अनिल राजभर पुत्र हरि राजभर निवासी ग्राम बीबीपुर पखनपुरा थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया उम्र 28 वर्ष को एक अदद मोबाइल टच स्क्रीन वीवो कम्पनी मय एक अदद मोटर साईकिल डीलक्स UP 60 AM 8566 के गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियक्तगण-
1. अमरजीत पुत्र भीरुग राजभर नि0ग्राम बीबीपुर बड़वलिया थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया उम्र 20 वर्ष
2. रामजी राजभर पुत्र तेजबहादुर राजभर नि0ग्राम बीबीपुर बड़वलिया थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया उम्र 27 वर्ष
3. अनिल राजभर पुत्र हरि राजभर नि0ग्राम बीबीपुर पखनपुरा थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया उम्र 28 वर्ष
गिरफ्तारी स्थानः

  1. प्रांगण थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर ।
    गिरफ्तारी का दिनांक व समयः-
  2. दिनांक 20.08.2024 समय 16.40 बजे
    बरामदगीः-
  3. कुल 5400 रुपये नगद व 01 अदद मोबाईल फोन (टच स्क्रीन OPPO कम्पनी) अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद किया गया ।
    अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-
    (क) अमरजीत पुत्र भीरुग राजभर नि0ग्राम बीबीपुर बड़वलिया थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया
  4. मु0अ0सं0 128/2024 धारा 303(2),317(2) B.N.S. थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
    (ख) रामजी राजभर पुत्र तेजबहादुर राजभर नि0ग्राम बीबीपुर बड़वलिया थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया का आपराधिक इतिहास-
  5. मु0अ0सं0 128/2024 धारा 303(2),317(2) B.N.S. थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
    (ग) अनिल राजभर पुत्र हरि राजभर नि0ग्राम बीबीपुर पखनपुरा थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया
  6. मु0अ0सं0 128/2024 धारा 303(2),317(2) B.N.S. थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः –
  7. उ0नि0 सुरेश कुमार मिश्र थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर ।
  8. का0 नरसिंह थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर ।