गाजीपुर-करेंट की जद में आकर बृद्ध की मौत

372

गाजीपुर- जमानिया स्टेशन बाजार स्थित वार्ड नंबर 18 कॉलेज रोड निवासी श्रीनिवास गुप्ता आयु 58 वर्ष की करेंट की जद में आने से दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय सुत्रों के अनुसार श्रीनिवास नित्य सुबह कालेज रोड पर स्थित अपनी चप्पल की दुकान पर जाते थे। आज मंगलवार को जब वह देर तक दुकान पर नहीं पहुंचे तो परिजन उनको खोजते हुए उनके कमरे में गये तो वहां का मंजर देख कर अवाक रह गये। घर के लोगों ने देखा कि श्रीनिवास गुप्ता कमरे में लगे फर्राटा फैन से चिपके हुए मिले। फैन में आ रहे करंट की जद में आने से श्रीनिवास की मौत हो गई। फर्राटा फैन को स्वीच बोर्ड से अलग कर वृद्ध का शव अलग किया गया।श्रीनिवास की मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वृद्ध का पुत्र बाहर नौकरी करता है उसे पिता की मृत्यु की सुचना भेजी जा चुकी है। जमानियां कोतवाली पुलिस को इस संदर्भ कोई तहरीर नहीं मिला है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries