गाजीपुर-करेंट के चपेट में आने से गर्भवती की मौत

गाजीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रवलिया में बुधवार की सुबह कपड़ा सुखाते समय करंट लगने से गर्भवती की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव निवासिनी अनीता देवी 30 पत्नी धर्मेंद्र बुधवार की सुबह करीब 11 बजे घर की छत पर कपड़ा सुखाने गई थी। वहां वो लोहे के तार पर कपड़ा फैला रही थी। लेकिन उस तार से सटकर गुजरे बिजली का तार कटकर उससे सट गया था। जिससे उसमें करंट उतर रहा था और अनीता करंट की जद में आकर वहीं गिरकर तड़पने लगी। लेकिन वहां किसी के मौजूद न होने से किसी को पता नहीं चला। काफी देर बाद कोई छत पर गया तो वहां उसे गिरा देखा। जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वो 6 माह की गर्भवती थी। उसके पति का रो-रोकर बुरा हाल था। बार-बार वो बिलख उठता था। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। मृतका दो मासूम बच्चों समेत पूरा परिवार छोड़ गई है।