गाजीपुर कलेक्ट्रेट बार मे , किस -किस मे है टक्कर
गाजीपुर – गाजीपुर कलेक्ट्रेट बार के चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 342 है। अधिवक्ताओं के चुनाव में भी ग्राम प्रधानी की तरह ही पानी पैसा की तरह बहाया जा रहा है। कल मैंने देखा कि दो प्रत्याशियों के लंगर लगे हुए थे और बार के मतदाता अधिवक्ता बंधु छक्के बाटी चोखा चावल दाल का आनंद ले रहे थे । हम आपको बताते हैं इस समय किस पद के लिए किसके -किसके मध्य मे टक्कर है। अध्यक्ष पद के लिए नीशीथ सिंह और अजय कुमार पाठक के मध्य मुकाबला है। उपाध्यक्ष पद में अंबरीष श्रीवास्तव और शशिकांत यादव का मुकाबला है। महासचिव पद के लिए आदित्य नारायण सिंह गांधी और बंशीधर कुशवाहा के मध्य मुकाबला है। कोषाध्यक्ष के लिए चंद्रमणि सिंह और ऋषि देव पांडे के मध्य मुकाबला है । वैसे तो चुनाव में कब किसके पक्ष में पलडा भारी हो जाए यह कहा नही जा सकता लेकिन अनुमान तो लगाया ही जा सकता है। अंतिम परिणाम क्या होगा यह तो मतगणना के बाद ही पता चलता है। कलेक्ट्रेट बार के विभिन्न पदों के लिए मतदान 22 जनवरी को होगा और उसी दिन शाम 4:00 बजे से मतगणना शुरू होगी जो लगभग 1 घंटे में पूर्ण हो जाएगी और परिणाम उसी दिन घोषित कर दिया जाएगा।