ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर- कल 28 को दिव्यांग बच्चों द्वारा दिपावली मेले का आयोजन विकास भवन परिसर में

गाजीपुर-समर्पण संस्थान की संरक्षिका व जनपद की प्रमुख समाजसेवी सुश्री सविता सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से‌ सूचित किया है  कि उनके द्वारा संरक्षित संस्थान राजेश्वरी दिव्यांग मुक वधिर विद्यालय के बच्चों द्वारा विकास भवन परिसर में 28 अक्टूबर को दिपावली मेले का आयोजन किया जाएगा। दीपावली मेले कि तैयारी के लिए दिव्यांग विद्यालय के बच्चे महिनों पहले से तैयारी करने लगते हैं।पढ़ाई के साथ साथ अपने द्वारा निर्मित विभिन्न वस्तुएं जैसे मिट्टी के दीपक, खिलौने, इत्यादि का निर्माण करते हैं। दिपावली से दो-तीन दिन पूर्व विकास भवन परिसर में दिव्यांग बच्चों के द्वारा हस्त निर्मित सामग्रियों का बिक्री स्टाल लगाते हैं।दिव्यांग बच्चों के इस दीपोत्सव मेले में विकास भवन में कार्यरत कर्मचारियों सहित जनपद के तमाम लोग दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित वस्तुओं की खरीददारी कर उनका उत्साह वर्धन करते हैं।इस वर्ष आयोजित  दिपावली के मेले का दिनांक 28 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे विकास भवन परिसर में जिलाधिकारी के द्वारा शुभारंभ किया जायेगा।