गाजीपुर – कहाँ और क्यो पीटे बाराती
गाजीपुर – सादात थाना क्षेत्र के मखदुमपुर बाजार में शनिवार की रात बारातियों से भरी जीप के धक्के से एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने जीप का पीछा किया तो ड्राइवर जीप छोड कर फरार हो गया । लोगों ने दो बारातियों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद जीप के शीशे वगैरह तोड़ दिए। आक्रोशित लोगों ने सैदपुर बहरियाबाद मार्ग, मखदुमपुर बाजार में जाम कर दिया। करीब आधे घंटे बाद चौकी इंचार्ज शैलेश यादव पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। बालक का इलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा है । मखदुमपुर बाजार निवासी इरसाद का पुत्र असद 13 वर्ष सडक पार कर रहा था। बहरियाबाद की तरफ से बारातियों से भरी जीप आरही थी । बालक जीप के धक्के से घायल हो गया, धक्का मारने के बाद जीप चालक जीप लेकर भागने लगा ।यह देख कर ग्रामीणों ने पीछा किया और कुछ दुर जाकर जीप को पकड लिया। दो बारातियों उमेश चन्द और मोहमद वसर को जम कर पीटने के बाद जीप का सीसा वैगरव तोड दिया।