गाजीपुर कहाँ बरसी गाँजा और भांग से भरी बोरियाँ
गाजीपुर -वर्षात के मौसम मे आसमाँन से जल की वारिष तो ह़ोते हुए देखाऔर सूना था लेकिन गाँजाऔर भाँग से भरी बोरियों की वर्षात पहली बार देखा और सूना है।आज खानपुर थान क्षेत्र के औडिहार से जौनपुर जाने वाले रेल मार्ग के विहारी गंज डहरा गाँव व आस पास के गाँव वालों को रेल पटरियों के आस-पास अनेकों सिमेंन्ट की भरी हुई बोरियाँ दिखी। जिज्ञासुओं ने जब बोरियों को खोल कर देखा तो किसी मे गाँजा और किसी मे भाँग भरी हुई थी। इस बात की सूचना किसी ग्रामिण ने गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक को दे दिया। पुलिस अधीक्षक के फोन पर धटना स्थल पर पहुँचे थानाध्यक्ष खानपुर ने महज 26 बोरियों को ही बरामद कर सके , बाकी की 50 -60 बोरियों का कोई अता पता नही है। उस रेल मार्ग पर घटना और घटना के मध्य मात्र दो ट्रेन ही गुजरती है एक गोदिया इक्सप्रेस और छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस । यानि तस्करी का माध्यम ए दोनो ट्रेन ही है ऐसा कई लोगो का मानना है ।