गाजीपुर-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं नें किया जरूरत मंदो में राशन का बितरण

गाजीपुर- राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी माननीय श्रीमती प्रियंका गांधी जी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री अजय कुमार लल्लू जी के निर्देशानुसार पुनः जिला कांग्रेस कमेटी गाजीपुर के द्वारा कोरोना महामारी के चलते लगातार चल रहे जनपद में गरीब मजदूर असहाय लोग भूखे रह रहे लोग रिक्शा चालक लोगों की मदद कांग्रेश के सिपाहियों द्वारा की जा रही है जनपद के हर तहसील हर ब्लाक में गरीब लोगों की मदद की जा रही है इसी क्रम में आज कासिमाबाद तहसील के ग्राम पंचायत गांई में बांस फोर बस्ती में 30 लोगों को तथा चाफे डोम बस्ती में 20 लोगों को व टिशोरी पूरब दलित बस्ती में 12 लोगों को खाद्यान्न सामग्री उनके घर पहुंचाया गया 3 किलो आटा ,3 किलो चावल, 1kg दाल, 1 केजी नमक ,एक पाव सरसों का तेल, हल्दी मसाला एक साबुन जिला अध्यक्ष श्री सुनील राम जी के द्वारा दिया गया श्री सुनील राम जी ने कहा कि कोरोना एक भयंकर बीमारी है जिसे बचने के लिए हमें घर में रहना है घर से बाहर निकलना नहीं है और दूरी बनाकर रहना है बार बार साबुन से हाथ धोना है मार्क्स लगाकर रहना है तभी हम कोरोना जैसे भयंकर बीमारी को इस देश से भगा पाएंगे और हमें इस से निजात मिल पाएगी कांग्रेश के सिपाही श्री कृष्ण मोहन सिंह जी श्री देआनंद यादव जी विद्याधर पांडे जी बृजेश कुमार जी धर्मेंद्र जी मनोज जी उपस्थित थे यह कार्यक्रम जनपद में कांग्रेश के वरिष्ठ लोगों द्वारा एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सिपाहियों द्वारा शहर कांग्रेस कमेटी व यूथ कांग्रेस, अल्पसंख्यक विभाग एवं सभी फ्रंटल संगठनों के द्वारा हर bard ,तहसील और ब्लॉक में गरीब लोगों की मदद की जा रही है गरीब लोगों तक खाद्य सामग्री मार्क्स साबुन आदि पहुंचाया जा रहा है ।