गाजीपुर-कांवरिया की दुर्घटना में मौत
गाजीपुर-आज दिनांक 29.07.2024 को रात्रि करीब 09 बजे जनपद गाजीपुर थाना खानपुर क्षेत्रांतर्गत आजमगढ़ से बिहारीगंज डगरा जाने वाले रोड पर भभौरा नामक स्थान पर अज्ञात बोलेरो द्वारा मारकण्डे महादेव मन्दिर कैथी वाराणसी में जल चढ़ाने जा रहे कांवरियों को टक्कर मार दी गयी है। जिससे एक कांवरिया कौशल पुत्र लालबहादुर निवासी अमेदा थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 15 वर्ष) की मृत्यु हो गयी तथा दूसरा आदित्य राजभर पुत्र रविन्द्र राजभर निवासी अमेदा थाना खानपुर जनपद गाजीपुर गम्भीर रुप से घायल हो गया था जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी एवं सुन्दर राजभर पुत्र नरेश राजभर निवासी उधरा शिवका थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ को इलाज हेतु ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर किया गया है। की सूचना पर डॉ0 ओ0 पी0 सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घायल से मिलकर उसके समुचित इलाज हेतु सम्बंधित को निर्देशित कर तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली गयी। तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संबंधित को आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिया गया ।