गाजीपुर-कायस्थ समाज में नहीं थम रहा कपिल शर्मा का विरोध

गाजीपुर-आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर के कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई । इस बैठक में भगवान श्री चित्रगुप्त जी का अपमान किये जाने पर कपिल शर्मा द्वारा माफी नहीं मांगने तक सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले कपिल शर्मा शो का बहिष्कार करने के फैसले को बरकरार रखने का निर्णय लिया गया ।

सोनी टीवी के द्वारा खेद व्यक्त करने के बावजूद कपिल शर्मा द्वारा माफी नहीं मांगने से सम्पूर्ण कायस्थ समाज आक्रोश में है । यदि कपिल शर्मा लाक डाउन समाप्त होने के पहले कायस्थ समाज से सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते तब कायस्थ महासभा उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए एफआई आर दर्ज कराने का काम करेगी ।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक ‌ मुख्य रूप से महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव,प्रान्तीय उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पियूष श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव,चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, विजय प्रकाश श्रीवास्तव,प्रभात श्रीवास्तव, मोहन लाल श्रीवास्तव, अरुण सहाय,अमर सिंह राठौर, संजय सेवराई,प्रवीण श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, गोरख प्रसाद सिन्हा, अशोक कुमार श्रीवास्तव, विरेश्वर सिन्हा, गुलाब लाल श्रीवास्तव, हरिश्चन्द्र गौड़,केशव श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, कौशल श्रीवास्तव,नन्दिनी श्रीवास्तव, माधुरी श्रीवास्तव आदि शामिल थी ।

Leave a Reply