गाजीपुर-बहुजन समाज पार्टी से सदर विधानसभा से प्रभारी प्रत्याशी राजकुमार सिंह गौतम का आज प्रभारी प्रत्याशी बनाए जाने के बाद जनपद मे प्रथम आगमन पर उनके समर्थक और कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। इस कड़ी में सबसे पहले पहाड़पुर चट्टी पर विधानसभा सदर अध्यक्ष सुरेंद्र राम,मनोज विद्रोही,मोहन सिंह, मिन्टू सिंह, राकेश भारती, तौफीक, रमभुवन राम सहित 50 सो कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर गौतम का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद राजकुमार गौतम पहाड़पुर से जब नंदगंज के लिए प्रस्थान किया तो नंदगंज पंहुचने से पुर्व नैसारे पेट्रोल पम्प के सामने पुर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अशोक यादव ने गाजेबाजे के साथ सैकडों लोगों के साथ डाक्टर गौतम का स्वागत किया।नंदगंज बाजार मे गौरव जयसवाल के नेतृत्व शिवकुमार, शिवदयाल बिन्द, लौटन राम,समुन्दर यादव आदि कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।नंदगंज बाजार के चोचकपुर तिराहा पर महेंद्र पान्डेय के नेतृत्व मे अनुज पान्डेय, रविकांत सिह,पियुष आदि पचासों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। राजकुमार गौतम का कारवां जब चोचकपुर बाजार मे पंहुचा तो वहां के बसपा कार्यकर्ताओं ने तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व मे स्वागत किया। राजकुमार गौतम का कारवां जब ब्राम्हणपुरा बाजार के लिए निकला तो चहारन चट्टी पर डॉक्टर राजकुमार सिंह गौतम का स्वागत पूर्व प्रधान रामविलास चौरसिया तथा बुच्ची राजभर के नेतृत्व में पचासों लोगों ने डॉ गौतम का जबरदस्त स्वागत किया।ब्राम्हणपुरा चट्टी पर रविकांत राजभर,रमायन राम,अंजनी बाबा आदि सैकड़ों कार्यकरताओं ने स्वागत किया।