गाजीपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) की बैठक रविवार को एमएएच इंटर कॉलेज परिसर में हुई। जिसमें सरकार और डीआईओएस कार्यालय द्वारा माध्यमिक शिक्षकों के उत्पीड़न पर विरोध करते हुए आंदोलन करने की घोषणा की गयी। कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा शिक्षकों की किसी भी मांग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उनकी इस संवेदनहीनता व कर्तव्य विमुखता का जवाब हम शिक्षक गांधीवादी तरीके से देंगे। वक्ताओं ने कहा कि डीआईओएस और उनके कार्यालय के कर्मचारी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं। केंद्र निर्धारण से लेकर परीक्षा सम्पादन तक नियोजित भ्रष्टाचार ने एक उद्योग का रुप ले लिया है। विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की नियुक्ति भ्रष्टाचार के आधार पर सारी सीमाएं तोड़कर की जा रही है। शिक्षक संगठन इस भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए सतत संघर्ष करेगा। प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य चौधरी दिनेश चंद्र राय ने कहा कि सरकार द्वारा धारा 21 को विलुप्त कर दिया गया है। शिक्षकों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अब शिक्षकों को अपना भविष्य सुरक्षित रखने के लिए आंदोलन में आगे आकर सरकार और अधिकारियों को शक्ति का एहसास कराना होगा। इस दौरान आगामी 16 जनवरी को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाई गई। इस मौके पर राम अवतार यादव, अनिल राय, सौरभ पाण्डेय, रेयाज अहमद, रत्नेश राय, तुंगनाथ पाण्डेय, नरेंद्र राय, शिवकुमार सिंह, प्रकाश चन्द्र दुबे, अहद खां, संतोष पाण्डेय, अमित राय, विनोद मिश्र, रविन्द्र तिवारी, हरेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र यादव, रामजी प्रसाद, कन्हैया गुप्ता आदि रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नारायण उपाध्याय और संचालन जिलामंत्री राणा प्रताप सिंह ने किया।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.