गाजीपुर-कासिमाबाद थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत शहाबुद्दीनपुर के पास गुरुवार की शाम पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे के किनारे नाली में मुकेश राजभर आयु 16 वर्ष पुत्र कांता राजभर निवासी ग्राम जगदीश के मठिया मौजा शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैली गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश अपने बडे भाई योगेश के साथ गुरूवार को दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गया था।क्रिकेट खेलने के बाद अपने चचेरे भाई रोहित के साईकिल पर बैठ कर वापस घर आरहा था।अचानक वह साईकिल से उतर कर पैदा घर जाने की बात कह कर रोहित से अलग हो गया।मुकेश चार भाईयों मे सबसे छोटा था।योगेश कक्षा 11 का विद्यार्थी था तथा मुकेश कक्षा 9 का विद्यार्थी था। मुकेश के दो बडे भाई गुजरात मे प्राइवेट नौकरी करते है। पिता कान्ता राजभर घर रह कर खेतीबाड़ी करते है।थाना प्रभारी कासिमाबाद ने बताया कि सम्भवतः किशोर की मौत एक्सप्रेस-वे के किनारे बनी नाली में डूबने की वजह से हुई है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma