गाजीपुर-किसने बाँटा 100 फ़ेस प्रोटेक्शन शील्ड

गाजीपुर-आज दिनांक 30/5/20 को रामा प्रिंटिंग प्रेस के प्रोपराइटर विनीत चौहान (गोलू) के सौजन्य से नगर के सामाजिक कार्यकर्ता विवेक कुमार सिंह(शम्मी) के नेतृत्व में आज 50 फ़ेस प्रोटेक्शन शील्ड इंस्पेक्टर कोतवाली श्री धनंजय मिश्र को दिया गया।
श्री सिंह ने बताया की ग़ाज़ीपुर में पिछ्ले कुछ दिनो से शासन के निर्देश पर दुसरे प्रदेशों से छात्र व छात्राओं तथा मजदूरों के जनपद में आने का सिलसिला जारी है। ऐसे वक्त में पुलिस को अपने कर्तव्य को निभाते हुए भीड़ में जाना पड़ रहा है। फ़ेस प्रोटेक्शन मास्क पहनकर भीड़ में रहने से कोरोना से बचने में मदद होगी।
श्री विनीत चौहान ने हॉस्पीटल के डॉक्टर तनवीर के साथ साथ वहा मौजूद 25 मेडिकल स्टाफ को फ़ेस प्रोटेक्शन शील्ड दिया जिससे उनको कोरोना वायरस से बचने में मदद मिल सके।
मौके पर इरफ़ान,अनिल बिन्द, प्रदीप, विनीत तिवारी, सुनील सिंह , लालू आदि लोग मौजूद थे।