ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: किसानों का भी अब बनेगा गोल्डन कार्ड

गाजीपुर।भारत सरकार एवं राज्य सरकार से मिलने वाली किसी भी प्रकार की सरकार के योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को अब गोल्डन कार्ड बनवाना अनिवार्य हो गया है।इस क्रम में कॉमन सर्विस सेंटर के जिलाप्रबंधक श्री शिवा नंद उपाध्याय ने बताया की किसान सम्मान निधि,खाद,बीज,कृषि यंत्र , किसान क्रेडिट कार्ड आदि की सुविधा प्राप्त करने के लिए अब सभी किसान को फॉर्मर रजिस्ट्री करवाना अनिवार्य हैं,जिसके उपरांत उनको एक कार्ड प्राप्त होगा जो प्रत्येक जगह मांगा जाएगा।
श्री उपाध्याय ने बताया की फॉर्मर रजिस्ट्री में किसान एवं उसके पिता का नाम दर्ज होगा इसके अलावा उसके स्वामित्व वाले सभी गाता संख्या उसमें उस किसान का अंश,मोबाइल नंबर,आधार कार्ड संख्या आदि दर्ज होगा।
सभी किसान अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जा कर इसका रजिस्ट्रेशन करा सकते है।आज जनपद में सभी ब्लॉक मुख्यालय पर कैंप का भी आयोजन किया गया।