गाजीपुर की आंगनबाडी कार्यकर्तियों मे हुआ दो फांट

गाजीपुर की आंगनबाडी कार्यकर्तियों एवं सहायिकाओं के संगठन मे अन्तत: दो भाग हो ही गया। झागडे का कारण बना संगठन को प्रतिवर्ष कार्यकर्तियों एवं सहायिकाओं से लाखो रूपया चन्दे के रूप प्राप्त होता है , लेकिन वह चन्दा क्या होता किसी को आज तक पता नही। इसी चन्दे का हिसाब मांगना जिला संरक्षक सूरज प्रताप सिह को महगा पडा और उन्हे जिला संरक्षक के पद बर्खास्त कर दिया गया। नियमत: बर्खास्तगी से पहले , सूरज प्रताप सिह को कारण बताओ नोटिस देना चाहिये था लेकिन ऐसा कुछ भी नही हुआ। आपने बर्खास्तगी से बेपर वाह सूरज प्रताप सिह ने आंगनबाडी कर्मचारी एवं सहायिका एशोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति गीतांजलि मौर्या से सम्पर्क किया । श्रीमति गीतांजली मौर्या ने सूरज प्रताप सिह को जिला संरक्षक एवं आशा पटेल को गाजीपुर का जिला अध्यक्ष नियूक्त किया है।