गाजीपुर की कोतवाली नें किया नये कोतवाल का स्वागत

गाजीपुर। राजीव कुमार सिह केसदर कोतवाल पद से हटाने के महीनों बाद प्रभारी कोतवाल बृजेश यादव के निर्देशन में कार्य कर रही कोतवाली पुलिस को आज से नये कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य के नेतृत्व में कार्य करना होगा। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक के पीआरओ उमेश यादव ने दी है। रविंद्र भूषण मौर्य इससे पुर्व कासिमाबाद का कार्यभार देख रहे थे। कासिमाबाद थाने के नये निरीक्षक क्षितिज कुमार त्रिपाठी होंगे।

Leave a Reply