गाजीपुर की बेटी अनन्या बनी इंटर मे टापर
गाजीपुर- बेटी अनन्या ने गाजीपुर का नाम पूरे देश-प्रदेश में रोशन किया। अनन्या राय ने इंटरमीडिएट की परीक्षा के 92.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश के टापरों की सूची में दूसरे स्थान पर रहीं। ज्ञातव्य है कि अनन्या राय लुदर्स कानवेंट इंटर कालेज में टापर छात्रा रहीं हैं। अनन्या राय की मां नीलम राय शिक्षक हैं और पिता मनोज राय किसान हैं। अनन्या राय मनिहारी ब्लाक के सिखड़ी ग्राम की रहने वाली है। वह लुदर्स कानवेंट की इंटर की छात्रा हैं। अनन्या राय ने बताया कि वह भी अपनी मां की तरह शिक्षक बनना चाहती है। इस सफलता का श्रेय उन्होने अपने मां-बाप और शिक्षकों को दिया। लुदर्स कान्वेंट की प्रधानाचार्या सिस्टर अल्फोंसा ने सफलता के लिए अनन्या राय को मिठाई खिलाकर बधाई दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के बड़े बाबू संतोष उपाध्याय ने अनन्या राय को बधाई दी है और उन्होने बताया कि दसवीं कक्षा में जिले का 78.38 प्रतिशत रिजल्ट रहा। प्रदेश में 26वें स्थान पर हाईस्कूल में हमारा जिला है। इंटरमीडिएट के परीक्षा में 68.27 प्रतिशत रिजल्ट के साथ गाजीपुर पूरे प्रदेश में 54वें स्थान पर रहा।