गाजीपुर-कुख्यात तस्कर गांजा व असलहे के साथ गिरफ्तार

गाजीपुर-दिलदार नगर पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की रकसहां बाईपास रोड पर नहर पुलिया के पास एक मादक पदार्थ तस्कर अवैध असलहे के साथ खड़ा है और किसी का इंतजार कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर दिलदार नगर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कुख्यात मादक पदार्थ तस्करी लालू कुरैशी को 1 किलो 600 ग्राम गाजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।