ग़ाज़ीपुर। बकाया विद्युत बिल व अबैध रूप से बिजली का उपभोग करने वालों के खिलाफ बिजली विभाग तथा बिजलेंस की टीम लगातार संयुक्त रूप से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र मे छापेमारी कर रही है। इसी क्रम मे आज 6 जनवरी की भोर में बिजली विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र के मोहल्ला तेलपुरवा, मुक्तिपुरा, रजदेपुर, नवाबगंज, गोसाईदास का पूरा, तुलसिया का पुल एवं आस पास के क्षेत्रों में रेड की गई, जिसमें क्षेत्रीय अवर अभियंता , उपखंड अधिकारी और स्थानीय विजिलेंस टीम की तरफ से इंस्पेक्टर ए के सिंह आदि शामिल रहे। एसडीओ शिवम राय ने बताया कि छापेमारी मे कुल 12 लोग मौके पर कटिया लगा के विद्युतचोरी करते पाए गए जिनपर धारा135 एवं 10लोगो पर पूर्व में बकाए पर कटे कनेक्शन को दुबारा बिना बकाया जमा किये चलाने पर धारा138 में तथा 20 लोगों पर घरेलू विधा के कनेक्शन पर व्यावसायिक उपयोग करने पर धारा 126 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। कुल 42 लोगों के ऊपर विभिन्न धाराओं में टीम द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है। बिजली विभाग की इतनी बड़ी कार्यवाही से शहरी क्षेत्र के तमाम मोहल्लों में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। वही विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आगे भी जारी रहेगा।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.