ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर- कुश्ती कोच रामाशीष को मिली नई जिम्मेदारी

गाजीपुर: इशोपुर स्थित रामकरन इंटर कालेज के कुश्ती कोच रामाशीष यादव को राष्ट्रीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता का तकनीकी निदेशक घोषित किया गया है। कुश्ती कोच के अपने मात्र तीन महीने के कार्यकाल में रामाशीष यादव ने कई कीर्तिमान स्थापित कर दिए है। खेल अध्यापक, पूर्वांचल गौरव सम्मान से सम्मानित, कुश्ती कोच एवं राष्ट्रीय रेफरी रामाशीष यादव को मेरठ में 22 अक्टूबर से 27 अक्टुबर 2024 तक होने वाली 19 वर्षीय बालक एवं बालिका राष्ट्रीय स्कूल कुश्ती प्रतियोगिता में टेक्निकल डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। पूरे प्रदेश से एकमात्र चयनित तकनीकी निदेशक रामाशीष को इस बड़े जिम्मेदारी मिलने पर रामकरन इंटर कालेज के प्रबंधक सहित समस्त स्टाफ गौरवान्वित है। प्रधानाचार्य आत्मा राम ने कहा कि रामाशीष वर्तमान में स्कूल कुश्ती को एक नई उचाई प्रदान करते हुए उत्तर प्रदेश में अंडर-14 तथा अंडर-17 गर्ल्स की कुश्ती को शुरू कराने में महत्वपूर्ण अग्रणी भूमिका निभाई है। गाजीपुर जनपद में मात्र तीन महीने के कार्यकाल में स्कूल परिसर में ही कुश्ती का प्रैक्टिस सेंटर शुरू करने के साथ ही रामकरन दादा स्पोर्ट्स एकेडमी स्थापित कर दर्जनों स्कूली छात्रों और छात्राओं को कुश्ती में पदक दिलाना अनुकरणीय है। रामाशीष यादव ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के कुश्ती प्रतियोगिता में टेक्निकल डायरेक्टर की जिम्मेदारी बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। पहली बार मिले इस जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के कुश्ती प्रतियोगिताओं की ओर कदम बढ़ाएं जाएंगे। पूर्व एमएलसी डॉ विजय यादव, आशीष यादव राहुल, क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव, डॉ रुद्रपाल, कुश्ती संघ के जिला सचिव आकाश सिंह ने बधाई दी है।