ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर -कृपया दांत निपोरना बंद कीजिए

गाजीपुर-एक ईमानदार पत्रकार अपनी पत्रकारिता धर्म को कैसे निभाता हैं,यह उससे बेहतर कोई नहीं जानता है।आज पत्रकारों के परिवार का कैसे जीवन यापन होता है यह तो एक ईमानदार और निष्पक्ष पत्रकार ही जानता है। इसी समाज में ऐसे भी ब्लैकमेल पत्रकार हैं जिनकी जिंदगी बड़े एशो-आराम और मजे से गुजर रही है। आपको यह जानकर ताजुब होगा की न्यूज़ पोर्टल चलने वाले अपने न्यूज़ पोर्टल पर हर महीने लगभग 5000/ रूपए खर्च करते हैं। इस में अगर बाइक का खर्च लगभग 3000 जोड़ दें तो कुल खर्च 8000 से 100000 रूपए हो जाता है। इसमें होस्टिंग का खर्च, डोमेन रिनुअल का खर्च, नेट का खर्च, बाइक के पेट्रोल का खर्च और न्यूज़ पोर्टल के केयरटेकर का खर्च अगर शामिल कर दिया जाए की न्यूनतम खर्च लगभग 10000 रूपए प्रतिमाह आ जाता है। लेकिन यदि आप बार-बार किसी खबर लगवाने वाले से कह दीजिए की एक 5000/रूपए का विज्ञापन दे दीजिए तो वह दांत निपोरने लगता है। लेकिन दांत निपोरने वाले महानुभाव की खबरें लगभग हर दूसरे या तीसरे दिन न्यूज़ पोर्टल पर चलनी चाहिए। ऐसे महानुभावों से निवेदन है की हुजूर न्यूज़ पोर्टल वाले भी अपने न्यूज़ पोर्टल पर काफी खर्च करने के साथ-साथ काफी परिश्रम भी करते हैं यहां तक की कभी-कभी यदि किसी को खबर नगवार गुजरी तो मां बहन की गाली भी खानी पड़ती हैं बोनस में।यदि आपको आए दिन खबर चलवाने और छपवाने का शौक है तो साल में कम से कम तीन विज्ञापन देने के बारे मे अवश्य सोचिए अन्यथा विज्ञापन मांगने पर दांत निपोरना बंद कीजिए। क्षमा प्रार्थना के साथ गाजीपुर टुडे