गाजीपुर के असलहा तस्कर मऊ में गिरफ्तार

मऊ – रानीपुर थाना अंतर्गत करपिया मोड़ के पास रानीपुर थाने की पुलिस व स्वॉट टीम ने शुक्रवार की शाम मुठभेड़ के दौरान तीन असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने गहन तलाशी के दौरान तस्करों के पास से दो देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक रिवाल्वर, छह तमंचा बरामद किया। घटना का पर्दाफाश अपर पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को रानीपुर थाने में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान किया। पुलिस टीम की इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पांच हजार इनाम देकर पुरस्कृत किया।

अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थानाध्यक्ष संजय कुमार सरोज एवं स्वॉट टीम द्वितीय के प्रभारी वीके सिंह हमराहियों के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे। इस बीच मुखबिर से सूचना मिला कि तीन असलहा तस्कर करपिया मोड़ के पास असलहा तस्करी के लिए आए हुए हैं और खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे हैं। मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने करपिया मोड़ के पास घेराबंदी करना शुरू किया। इस बीच एक झोला लेकर तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। पुलिस टीम ने तीनों संदिग्धों को देखते ही टार्च की रोशनी उनके चेहरे पर किया, लेकिन टार्च की रोशनी जलाने पर एक संदिग्ध ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायर झोकना शुरु कर दिया।

इस दौरान पुलिस व स्वॉट टीम के सदस्यों ने साहस का परिचय देते हुए पुलिस टीम पर फायर करके भागने की फिराक में लगे तीनों असलहा तस्करों को दौड़ाकर धर दबोचा। पुलिस की कड़ी पूछताछ में पकड़े गए तीनों तस्करों की पहचान विजय यादव निवासी भाला थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर, शकील अहमद निवासी थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर तथा फौजदार यादव निवासी नरायनपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़ के रुप में हुआ। गिरफ्तार असलहा तस्करों के पास से पुलिस टीम ने दो अदद देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक रिवाल्वर, पांच तमंचा व एक तमंचा बरामद किया। पुलिस टीम की इस सफलता पर एसपी ललित कुमार सिंह ने पुलिस टीम को पांच हजार इनाम देकर पुरस्कृत किया ।

Leave a Reply